आयुर्वेद में कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं
1.Que: पंचगव्य किसे कहते है
Ans :गाय के दूध, घी, दही, मूत्र एवं गोबर को सम्म्लित रूप से पंचगव्य कहा जाता है |
2.Que : द्रावकगण
Ans : गुंजा, शहद, गुड़, टंकण, एवं गुग्गुलु |
3.Que : भावना
Ans : किसी धातु आदि औषधि चूर्ण को खरल में डालकर जल, कवाथ,या स्वरस आदि द्रव पदार्थों में मर्दन कर सूखा लेने को ' भावना ' कहते है |
4.Que : मारण
Ans : अभ्रक, माक्षिक, ताम्र और लौह धातु आदि खनिज द्रव्यों को वनस्पतियों के स्वरस आदि से मर्दन कर अग्नि के संयोग के द्वारा भस्म करने की क्रिया को ' मारण ' कहते है |
5.Que : शोधन
Ans : पारद, अभ्रक, गंधक आदि खनिज द्रव्यों को शोधन द्रव्यों " औषधि स्वरस, अर्क, गोमूत्र, आदि के साथ खरल में मर्दन, स्वेदन, निर्वाप आदि कर्म करने को शोधन कहा जाता है |
6.Que : कज्जली
Ans : शुद्ध पारद को शुद्ध गन्धक आदि उपरस द्रव्यों के साथ अथवा लौह आदि धातुओं के साथ बिना द्रवयोग के अच्छी तरह मर्दन करके चिकना तथा काजल के सामान काला कर लिया जाये तो उसे कज्जली कहते है |
No comments:
Post a Comment