Thursday 15 December 2016

प्रमथ्या

 TOPIC- 7          प्रमथ्या


परिचय - यह कवाथ कल्पना का ही एक प्रकार है । निर्माण विधि विशेष होने से इसको प्रमथ्या कहा गया है । इसका प्रयोग विशेष रूप से दीपन पाचन में किया जाता है । 

निर्माण विधि - सर्वप्रथम 50 ग्राम औषध द्रव्य को पीसकर कल्क बनाते है । उसके बाद 400 मिलीलीटर जल में कवाथ बनाते है। जब चौथा हिस्सा शेष रह जाये तो आंच से उतार कर छान लेते है। इसे  प्रमथ्या कल्पना कहते है ।

मात्रा - 100 ML. 

No comments:

Post a Comment