प्राचीन एवं आधुनिक मान का तुलनात्मक सामान्य ज्ञान
तीनो आचार्य चरक, शुश्रुत, और शाङ्गधर ने अपने अलग- अलग ढंगो से मान का वर्णन किया है परंतु अंत में नतीजा एक ही निकलता है जिसके अनुसार रति और ग्राम एक सामान माने गए है । जैसे कि सुश्रत और शाङ्गधर ने 6 रति का एक माषक माना है और 4 माषक का एक शान माना है । इस प्रकार चरक ने 12 माशे का एक कर्ष माना है जिसमे रति की गिनती 96 है दूसरी तरफ सुश्रत और शाङ्गधर ने 16 माशे का एक कर्ष माना है परन्तु रति इसमें भी 96 ही होती है एक रति 62 ग्राम की मानी गयी है
चरक अनुसार सुश्रत अनुसार
8 रति = 1 माशा (1ग्राम, 1000mg) 6 रति = 1 माशा (1ग्राम, 1000mg)
3 माषक = 1 शान = 24 रति 4 माषक = 1 शान = 24 रति
2 शान = 1 कोल = 48 रति 2 शान =1 कोल = 48 रति
2 कोल = 1 कर्ष = 96 रति 2 कोल =1 कर्ष = 96 रति (12 ग्राम )= 1 तोला
No comments:
Post a Comment