गन्धक मलहर की निर्माण विधि और सामान्य गुण तथा मात्रा -
गन्धकाद्य मलहर
घटक द्रव्य -
सिक्थ तैल - तिल तैल - मधु मक्खी मोम = 72 ग्राम
शुद्ध गन्धक - 6 ग्राम
गिरी सिन्दूर - 6 ग्राम
टंकण भस्म - 2 ग्राम
घनसारा ( कपूर ) - 2 ग्राम
निर्माण विधि - सबसे पहले सिक्थ तेल, तिल तेल और मोम सबको समभाग लेकर कड़ाई में गर्म करें | जब अच्छी तरह से घुल जाये तो आंच से उतार दें | थोड़ा ठंडा होने पर इसमें उपरोक्त औषधि द्रव्यों को डालकर अच्छी तरह मिलाकर कांच की बोतल में सुरक्षित रख लें |
उपयोग - गन्धकाद्य मलहर आयुर्वेदिक औषधि है जिसका प्रयोग त्वचा के रोगों में ( Skin Disease ) किया जाता है | जैसे - खुजली, फंगल संक्रमण , दद्रु आदि पर इस मलहम का प्रयोग एक से दो महीने तक चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए | पित्त और कफ दोष युक्त व्रणों में मुख्यता इसका प्रयोग किया जाता है |
No comments:
Post a Comment