Thursday 13 December 2018

पंचविध कषाय कल्पना का सामान्य प्रचलित ज्ञान तथा परिभाषा Panchavidh kashaay kalpana

TOPIC: 2
पंचविध कषाय कल्पना का सामान्य प्रचलित ज्ञान तथा परिभाषा 



परिभाषा : किसी भी द्रव्य को चाहे वो आहार द्रव्य हो या औषधि द्रव्य हो उनको हम सीधा प्रयोग नही कर सकते। इस लिए जिस विज्ञान में इन द्रव्यों को प्रयोग करने के काबिल बनाया जाता है। उस विज्ञान को भेषज्य कल्पना विज्ञान कहते है। 

पंचविध कषाय कल्पना:

औषध द्रव्य या आहार द्रव्य का जिन विधियों के द्वारा प्रयोग किया जाता है वह पंचविध कषाय कल्पना कहलाती है। 
वह पंचविध कषाय कल्पना पांच प्रकार की मानी गई है ।


यह पांच प्रकार की कल्पनायें पांच रस द्रव्यों से तैयार की जाती है ।
जैसे कि : मधुर , अम्ल , लवण , कटु , तिक्त , कषाय रस । continued....


No comments:

Post a Comment